नर्मदापुरम / टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन खिड़कियां इलेवन , खातेगांव इलेवन, सिवनी इलेवन, मासाब इलेवन, जिसमें पहला मैच सिवनी वर्सेस, खिड़कियां इलेवन के विच मुकाबला हुआ। इस दौरान खिड़कियां ने 123 रन का लक्ष्य रखा जिसमें सिवनी इलेवन 80 पर सिमट गई। दूसरा मैच खातेगांव इलेवन वर्सेस लुहारिया इलेवन के साथ हुआ। इस दौरान खातेगांव इलेवन ने टॉस जीत कर पहले बल्ले बाजी की 6 ओवर में 78 रन का लक्ष्य रखा लुहारिया इलेवन 65 पर ही निर्धारित रही। दूसरे राउंड में खिड़कियां इलेवन खातेगांव इलेवन के विच मुकाबला हुआ। जिसमें खातेगांव इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग करने का निर्णय लिया। इस दौरान खिड़कियां ने 79 रन का लक्ष्य रखा जिसमें खातेगांव ने आखरी के 8 वे ओवर में जीत दर्ज कर अपने नाम किया। जिसमें खातेगांव इलेवन क्वाटर फाइनल में प्रवेश किया। आज के मुख्य अतिथि भाजपा नेता नरेशचंद्र कलवानी जुगनू, हरदा से सुखराम कुचबंदिया, अमन चौहान, विकास बड़खने, मयंक मेडिकल , वार्ड पार्षद खेमचंद चौकसे, वार्ड पार्षद प्रदीप अग्रवाल, वार्ड पार्षद ईश्वर जमीदार, कृष्ण मोबाइल लक्की राठौर, अखिलेश पंचारिया, रोहित सौदे, सोमू चौहान, भाजपा नेता विजय कुचबंदिया समस्त कार्यकता मौजूद रहे । क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजक रोहित कुचबंदिया ने अतिथियों का फूल माला से स्वागत किया।
Services And Contact
Latest News
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722