इटारसी / मालवीगंज में आजाद पंजा चौराहा का 45 वाँ स्थापना दिवस, आजाद पंजा चौराहा समिति एवं मोहल्ले वासियों ने मिलकर मनाया। 45 वर्ष पूर्व 9 जनवरी 1980 में आजाद पंजा चौराहा की स्थापना हुई थी। आजाद पंजा चौराहे के स्थापक वरिष्ठ कांग्रेसी एवं समाजसेवी स्वर्गीय रमेश सोनकर को याद किया। उनकी छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गईं। इस अवसर पर चौराहे की साजसज्जा की मिष्ठान वितरण, आतिशबाजी कर मनाया।
*विशेष*- सन् 1980 से 2024 तक के चौराहे के चित्र को फ्लेक्स के माध्यम से प्रदर्शित किया गया।