टीकमगढ़ । दिनांक 09.01.2025 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा पुलिस एवं एसबीआई बैंक के संयुक्त प्रयास से साइबर जागरूकता रथ एवं रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । जो शहर के मुख्य चौराहों,बाजार एवं सार्वजनिक स्थानों से होकर गुज़रेगी साथ ही नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आमजन को साइबर अपराध की जानकारी दी जाएगी एवं बचाव हेतु आवश्यक उपायों को रथ के माध्यम से लाउडस्पीकर से सुनाकर आमजन को साइबर जागरूक किया जाएगा । साइबर जागरूकता रथ एवं रैली द्वारा आमजन को वाहन में लगी एल ई डी के माध्यम से जागरूकता वीडियो दिखाकर एवं साथ में नुक्कड़ नाटक से आवश्यक उपायों के बारे में जागरूक किया जाएगा । उपरोक्त कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सीताराम,एस डी ओ पी टीकमगढ़ श्री राहुल कटरे,रक्षित निरीक्षक श्री विशाल मालवीय,रक्षित निरीक्षक श्री कैलाश पटेल,सूबेदार उत्तम सिंह ,एसबीआई बैंक टीकमगढ़ के मुख्य पदाधिकारी एवं पुलिस कार्यालय ,साइबर सेल का पुलिस स्टाफ उपस्थित रहा ।
पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई का कहना है कि पुलिस द्वारा बैंकों के साथ निरंतर साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।