टीकमगढ़। जिला मुख्यालय पर स्थित स्थानीय विश्रामगृह में टीकमगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक दादा यादवेंद्र सिंह बुंदेला के द्वारा नगर पंचायत कारी की बाईपास रोड निर्माण कार्य जिसकी लंबाई 02 किलोमीटर एवं लागत राशि 2.50 करोड़ से स्वीकृत है निर्माण एजेंसी डिवाइन इन्फ्रास्ट्रक्चर है । युक्त निर्माण कार्य में आ रही समस्या के निराकरण हेतु एसडीएम, तहसीलदार टीकमगढ़, ईई इरिगेशन, ईईलोक निर्माण विभाग , कारी नगर पंचायत अध्यक्ष, सीएमओ सहित जिम्मेवार अधिकारियों के साथ बैठक कर जल्द से जल्द उचित समाधान निकालने के लिए निर्देशित किया । उक्त सड़क निर्माण के पूर्ण होने पर कारी नगर पंचायत का सर्वांगीण विकास संभव हो सकेगा वर्तमान में संपूर्ण मध्य प्रदेश में मात्र एक नगर पंचायत है जिसमें यातायात हेतु पब्लिक ट्रांसपोर्ट बसों का आवागमन नहीं है उक्त सड़क निर्माण कार्य के उपरांत आम जन मानस को पब्लिक ट्रांसपोर्ट बसों की सुविधा मिलेगी।