नर्मदापुरम / दिनांक 11-01-2025 दिन शनिवार को केन्द्रीय जेल नर्मदापुरम खंड “अ” में ISHTH Campaign के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम एवं सीबीएस कैंप का आयोजन सहायक जेल अधीक्षक हितेश बन्डिया की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें जेल परियोजना समन्वयक शाकिर अली, एसपीएम कौशलेंद्र सिंह राठौर , एम एंड ई ग्रिजेश श्रीवास्तव एवं मोनू मालवीय , आईसीटीसी काउंसलर प्रकाश चंद्र यादव , एसटीआई काउंसलर विवेक पटवा के द्वारा एचआईवी एड्स, टीबी एवं यौन रोगों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। एवं इससे किस तरह से बचा जा सकता है ? वह बताया गया।
उसके पश्चात जिन बंदियों की स्क्रीनिंग हुए छह माह से अधिक समय हो गया था। ऐसे 325 बंदीओं की (पुरुष= 240 महिला =85) एचआईवी , सिफलिस, टीबी, एसटीआई, लेप्रोसी स्क्रीनिंग की गई। इस सीबीएस एवं अवेयरनेस प्रोग्राम में हितेश बन्डिया सहायक जेल अधीक्षक, कौशलेंद्र सिंह राठौर राज्य परियोजना प्रबंधक, ग्रिजेश श्रीवास्तव एम एंड ई, मोनू मालवीय एम एंड ई, प्रकाश चंद्र यादव आईसीटीसी काउंसलर, विवेक पटवा एसटीआई काउंसलर, राजेन्द्र द्विवेदी लैब टेक्नीशियन, हेमन्त अग्रवाल एसटीएस, विक्रम पटेल एसटीएलएस, श्रीमती मीनाक्षी बाथरे टी आई प्रोग्राम मैनेजर, आरती बेलवंशी ओआरडब्लू, नारायण विश्वकर्मा ओआरडब्लू, हरीश यादव ओआरडब्लू, तालिव अंसारी विहान, गोविन्द सराठे कुष्ठ रोग, श्रीमती इंदुराज साहु नर्सिंग स्टाफ, शाकिर अली परियोजना समन्वयक उपस्थित थे।
Services And Contact
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722