टीकमगढ़ । मोहनगढ़ क्षेत्र एवं जतारा जनपद की ग्राम पंचायत केशवगढ़ में आगामी राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस को लेकर पंचायत में ध्वजारोहण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजनों को लेकर नवीन मंच का निर्माण किया जा रहा है जिस मंच पर ध्वजारोहण सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा इस आयोजन के लिए सुंदर मंच पंचायत द्वारा निर्माण कराया जा रहा है सरपंच प्रतिनिधि पुष्पेंद्र जैन केशवगढ़ ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि आगामी राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस को लेकर पंचायत में भव्य मंच का निर्माण कराया जा रहा है जहां ध्वजारोहण सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम गणतंत्र दिवस के अवसर पर होंगे सरपंच श्रीमती शशि जैन का कहना है कि पंचायत में कोई भी कमी नहीं रहने देंगे शासन जिला प्रशासन की मनसानुसार तमाम कार्यों का क्रियान्वयन किया जाएगा।