टीकमगढ़। कलेक्टर श्री अवधेष शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा माध्यमिक शाला दुर्गापुर में आयोजित एफएलएन साक्षरता एवं मेले का अवलोकन किया गया। उन्होंने बच्चों का फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया, इसके उपरांत कक्षा एक एवं 2 के बच्चों के साथ मेले में लगे सभी स्टॉल पर बच्चों की गतिविधियों का जायजा लिया एवं बच्चों को प्रोत्साहित किया। एफएलएन मेले में आए बच्चों के पालकों से कलेक्टर श्री शर्मा ने बातचीत कर उन्हे बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित किया तथा समस्त बच्चों को रिपोर्ट कार्ड देकर सम्मानित किया। तत्पष्चात कलेक्टर श्री शर्मा तथा पुलिस अधीक्षक श्री मंडलोई ने अहार स्थित सुभाषचंद्र बोस बालक छात्रावास एवं बालिका छात्रावास का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों से बातचीत कर समस्याओं को सुना एवं बेहतर भविष्य के लिए अधिक लगन के साथ पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने जिला परियोजना समन्वयक श्री पीआर त्रिपाठी को बच्चों के लिए पलंग की व्यवस्था करने के लिए एवं बच्चों में कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए कंप्यूटर शिक्षा देने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने अपने अगले निरीक्षण से पूर्व सभी बच्चों में पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन की दक्षता होने के लिए वार्डन को आदेशित किया। इसके साथ ही जिले के समस्त शासकीय प्राथमिक शालाओं में लगे एफएलएन मेले में जिले स्तर/विकासखंड स्तर के अधिकारी सम्मिलित हुए एवं बच्चों और पालकों को बुनियादी साक्षरता एवं संख्याज्ञान के महत्व को बताते हुए निरंतर विद्यालय आने के लिए प्रोत्साहित किया ज्ञातव्य है कि नई शिक्षा नीति अंतर्गत निपुण भारत मिशन के लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा मिशन अंकुर कार्यक्रम संचालित है। राज्य के समस्त शासकीय प्राथमिक शालाओं में आज शाला समय पर कक्षा एक एवं दो हेतु एफएलएन बुनियादी साक्षरता एवं संख्याज्ञान मेला का आयोजन किया गया। एफएलएन मेला का उद्देश्य बच्चों के माताओं,अभिभावकों एवं समुदाय को बच्चों के अधिगम यात्रा से जोड़ना है। शाला स्तरीय इस मेले में कुल 06 स्टॉल लगाए गए, जिसमे शारीरिक, बौद्धिक, भाषा एवं गणित के विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से बच्चों का अधिगम स्तर का आकलन कर पलकों को रिपोर्ट कार्ड दिया गया। इस अवसर पर डीपीसी श्री पीआर त्रिपाठी, एपीसी श्री शैलेष श्रीवास्तव, श्री मनोज गुप्ता, श्री मनीष शुक्ला, बीआरसी श्री अनुराग पांडे, जन शिक्षा केंद्र प्रभारी श्री आरआर सोनी, श्री मधुकर उपाध्याय, श्री निपुण प्रोफेशनल, श्री कृष्णा नंद राय, सीएसी श्री शोभाराम दुबे, श्री फरीद, श्री कुरैसी, शाला प्रभारी श्री इरफान खान, प्रथम संस्था से जिला समन्वयक आशीष त्रिपाठी तथा सुनील अहिरवार एवं रामराजा यादव उपस्थित रहे।