प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/ नवागत आरटीओ निशा चौहान ने मंगलवार को नर्मदापुरम आरटीओ का पदभार ग्रहण कर लिया है। उनके पास हरदा आरटीओ का भी प्रभार रहेगा। ज्ञात हो की नर्मदापुरम के पूर्व आरटीओ मनोज तेहंगुरिया का तबादला छिंदवाड़ा जिले में हुआ है। उनके स्थान पर छिंदवाड़ा से आई आरटीओ निशा चौहान को नर्मदापुरम आरटीओ की जिम्मेदारी सौंपी गई है। नवागत आरटीओ निशा चौहान ने बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता यही है कि आमजन जिनके पास ड्राइविंग लाइसेंस नही है, वह लायसेंस बनवाये साथ ही 18 वर्ष की उम्र के युवक और युवतियां बिना लाइसेंस और बिना हेलनेट के दो पहिया वाहन न चलाये, साथ ही चार पहिया वाहनों को चलाते वक्त यातायात नियमों का पालन अवश्य करें।