प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/ (सिवनी मालवा) सरकार द्वारा अपनी मांगे और समस्याएं हल न होने से नाराज शिक्षकों और कर्मचारियों के 13 संगठनों एकजुट होकर पुरानी पेंशन और वरिष्ठता बहाली के लिए महा संघ का गठन किया गया है । मध्यप्रदेश शासकीय शिक्षक संगठन के उपाध्यक्ष राम मोहन रघुवंशी ने बताया कि पुरानी पेंशन एवं वरिष्ठता बहाली महासंघ मध्य, प्रदेश नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम, मध्यप्रदेश शासकीय शिक्षक संगठन, मध्य प्रदेश राज्य शिक्षक कांग्रेस, मध्य प्रदेश आजाद अध्यापक संघ (शिल्पी सिवान) प्रांतीय शिक्षक संघ, मध्य प्रदेश पुरानी पेंशन बहाली महासंघ, शिक्षाकर्मी विधिक समिति, अध्यापक संघर्ष समिति, पंचायत सचिव संगठन, अध्यापक अधिकार मंच, अभियंता ऊर्जा विभाग संघ, राज्य अध्यापक संघ, समग्र शिक्षक व्याख्याता, प्राचार्य संघ, मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन एवं पेंशनर्स एसोसिएशन शामिल है। प्रदेश के लाखों शिक्षक वरिष्ठता खत्म होने से नाराज हैं। शिक्षाकर्मी से अध्यापक और बाद में उन्हें शिक्षक भले ही बना दिया गया, लेकिन उनकी वरिष्ठता समाप्त कर दी गई है। सरकार ने अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन करने की बजाय जुलाई 2018 से राज्य शिक्षा सेवा संवर्ग के नाम से नया संबर्ग गठित कर दिया है। इस कारण शिक्षाकर्मी से अध्यापक और बाद में शिक्षक बने सभी कर्मचारियों की नियुक्ति जुलाई 2018 से मानी जा रही है। प्रथम नियुक्ति दिनांक की गणना इसी स्थिति से की जा रही है। जबकि लाखों की संख्या में शिक्षक 1998 से नियुक्त है। इस तरह लाखों शिक्षकों की परीक्षा समाप्त हो गई है, इस कारण उन्हें ग्रेजुएटी और पुरानी पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल सकेगा।