प्रदीप गुप्ता/ नर्मदापुरम/(सीहोर) मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रायसेन में मुख्यमंत्री जन-कल्याण संबल (2.0) योजना तथा मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य सनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में 15948 श्रमिक परिवारों के खातों में अनुग्रह सहायता राशि के रुप में 345 करोड़ 59 लाख रुपये अन्तरित किये। इसमें सीहोर जिले के 210 हितग्राहियों के खाते में 4 करोड़ 76 लाख रुपए की राशि अंतरित की गई। कार्यक्रम में भवन एवं अन्य कर्मकार मण्डल के श्रमिकों को नवीन श्रमिक कार्ड भी वितरित किए गए।
जिला मुख्यालय स्थित टाउन हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक सुदेश राय, जनपद अध्यक्ष श्रीमति नावड़ी बाई, नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने किया। मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना के हितग्राहियों को अंतरित की गई राशि के प्रतीक स्वरूप चेक तथा मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य सनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के हितग्राहियों को श्रमिक कार्ड वितरित किए गए। कार्यक्रम स्थल पर रायसेन में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा गया। इस कार्यक्रम के साथ ही जिले के सभी नगरीय निकायों में भी कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर विधायक सुदेश राय ने कहा कि मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना ने गरीब और कमजोर वर्ग के लोगों को हर चिंता से मुक्त कर दिया है। यह योजना मुसीबत में परिवार का संबल बनी है। परिवार के मुखिया की असामयिक मृत्यु हो जाए तो परिवार के सामने कठिनाइयों का पहाड़ टूट पड़ता है, ऐसे में परिवार की गाड़ी को आगे चलाने में मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना के तहत मिलने वाली अनुग्रह राशि परिवार को संबल देती है। विधायक श्री राय ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमजोर वर्ग के लोगो के कल्याण के लिए अनेक नई योजनाएं बनाई, जो लोगों के कल्याण और विकास के लिए बड़ी मददगार साबित हो रही है। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने भी संबोधित करते हुए कहा कि संबल योजना वास्तव में कमजोर वर्ग के लिए परेशानियों में संबल देने वाली योजना हैl इस अवसर पर कलेक्टर चंद्र मोहन ठाकुर, जिला पंचायत सीईओ हर्ष सिंह, नगर पालिका उपाध्यक्ष विपिन सास्ता, जिला श्रम अधिकारी श्रीमती प्रियंका बंसीवाल सहित अनेक पार्षद एवं हितग्राही उपस्थित थे।
*मुसीबत में मददगार बनी मुख्यमंत्री जन-कल्याण योजना*
मुख्यमंत्री जन-कल्याण संबल (2.0) योजना के जिला मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में आए फूलसिंह, श्रीमती सीता विश्वकर्मा ने कहा कि मुसीबत की इस घड़ी में संबल योजना हमारे लिए सहारा बनी है। परिवार में मुखिया की मृत्यु हो जाने पर परिवार के सामने दुखों का पहाड़ टूट पड़ता है। परिवार का भरण पोषण और जीवन की गाड़ी आगे बढ़ाने की चिंता विचलित कर देती है। ऐसे मे मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना परिवार का संबल बनकर आई और हमारे जीने की राह आसान हुई। हितग्राहियों ने कठिन समय में मदद के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दिया है।