टीकमगढ़। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार 10 मई 2025 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत का व्यापक प्रचार-प्रसार आम-जन में करने हेतु आज प्रधान जिला न्यायाधीश,अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती प्रवीणा व्यास द्वारा प्रचार वाहन एवं नगर पालिका की कचरा संग्रहण करने वाली गाडि़यों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान प्रधान जिला न्यायाधीश,अध्यक्ष श्रीमती प्रवीणा व्यास ने कहा कि नेषनल लोक अदालत में अधिक से अधिक राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण कर, लोक अदालत का सफल बनाये। लोक अदालत में राजीनामा करने से ना किसी की हार होती है ना ही किसी की जीत होती। आपसी वैमनस्यता खत्म होकर भाईचारा बना जाता है। प्रचार वाहनों के द्वारा आॅडियो क्लिप एवं पम्प्लेट के माध्यम से शहर के कोने-कोने में जाकर लोक अदालत से होने वाले लाभों को बताकर आम-जन को अपने-अपने प्रकरण आपसी सहमति से लोक अदालत में निराकृत कराये जाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय श्री शमरोज खान, विशेष न्यायाधीश श्री संजय कुमार गुप्ता, जिला एवं अतिरिक्त न्यायाधीश श्री एन. के. गुप्ता, श्री राजकुमार गुप्ता, श्री प्रणयदीप ठाकुर, श्री वरूण पुनासे, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री प्रियंक दुवे, सहित अन्य न्यायाधीशगण, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती सुनीता गोयल, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अनुज कुमार चंसौरिया, एल.ए.डी.सी.एस. के अधिवक्तागण एवं अन्य अधिवक्तागण तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।