नर्मदापुरम / भारतीय जनता पार्टी की जिलाध्यक्ष प्रीति शुक्ला ने गुरुवार को भोपाल पहुंचकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा से मुलाकात की। इसके साथ ही श्रीमती शुक्ला ने प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, लोक निर्माण विभाग मंत्री एवं नर्मदापुरम जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सिंह से प्रदेश भाजपा कार्यालय में शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर श्रीमती प्रीति शुक्ला ने प्रदेश अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया। श्रीमती शुक्ला ने संगठन को और अधिक सशक्त, सक्रिय और जनकल्याणकारी दिशा में अग्रसर करने के अपने संकल्प को दोहराया। प्रदेश अध्यक्ष सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने श्रीमती प्रीति शुक्ला को शुभकामनाएं दीं और संगठन को मजबूत करने के लिए अपने अनुभव और मार्गदर्शन का भरोसा दिलाया।