प्रदीप गुप्ता/नर्मदापुरम/ 16 से 21 अक्टूबर तक विद्युत लाईन का मैन्टेनेंस किया जाएगा इस कारण विभिन्न तिथियों में विद्युत प्रवाह प्रभावित होगा। प्रबंधक शहर जोन 1 मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी नर्मदापुरम ने बताया है कि सबस्टेशन/फीडर 33/11 फेफरताल में 16 अक्टूबर को प्रात: 8.30 बजे से प्रात: 11.30 बजे तक मैन्टेनेंस किया जाएगा। इस दौरान हरदा बायपास, हरदा रोड, रसूलिया, प्रताप नगर, रामनगर, चंदन नगर, राघव नगर, इटारसी रोड से लगे क्षेत्र डबल फाटक तक, ग्वालटोली, आदमगढ़, सिंधी कॉलोनी, जुमेराती, बीटीआई, बंसत टॉकीज, रविशंकर मार्केट, राठोर मार्ग, बालागंज, ईदगाह एवं अन्य संबंधत क्षेत्र में विद्युत प्रवाह बाधित रहेगा। इसी तरह हिलव्यू होम फीडर में 17 अक्टूबर 2022 को प्रात: 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक विद्युत प्रवाह बाधित रहेगा। इस दौरान साई हैवन, सांईग्रीन सिटी, हिलव्यू होम, सांईसिटी, मारूती नगर, डबल फाटक, सियाराम नगर, रेबा सिटी, ग्लोबल पार्क, ग्लोबल लैक, विनायक रेसीडेंसी, रेबा ब्लू , सांईदर्शन, सांई किरण, फेफरताल आदि क्षेत्र में विद्युत प्रवाह बाधित रहेगा। इसी तरह मंगलवारा फीडर में दिनांक 18 ।अक्टूबर को प्रात: 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक विद्युत प्रवाह बाधित रहेगा। जिसमें जुमेराती, कालीमंदिर, राजा मोहल्ला, बीटी आई, भीलपुरा, बसंत टॉकीज, कोरी मोहल्ला, गुरूकुल एवं अन्य संबंधित क्षेत्र प्रभावित होंगे। इसी तरह से फीडर बालागंज में 19 अक्टूबर को प्रात: 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक फूटाकुंआ, राठोर मार्ग, बालागंज, रविशंकर मार्केट, लेडिंया मैदान में विद्युत प्रवाह बाधित रहेगा। इसी तरह से फीडर ग्वालटोली में 20 अक्टूबर को प्रात: 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक विद्युत प्रवाह बाधित रहेगा। जिसमें सिंधी कॉलोनी, किरण होटल, नुक्कड़ चौक, काली मंदिर, लश्कर चौक, नर्मदा कॉलोनी, आदमगढ़, बंगाली कॉलोनी आदि क्षेत्र में विद्युत प्रवाह बाधित रहेगा। इसी तरह फीडर ईदगाह में 21 अक्टूबर को प्रातः: 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक विद्युत प्रवाह बाधित रहेगा। जिसमें ईदगाह, खोजनपुर गांव, कब्रिस्तान, श्रीकुंज गार्डन के पीछे एवं अन्य संबंधित क्षेत्र में विद्युत प्रवाह बाधित रहेगी।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722