नर्मदापुरम / मध्यप्रदेश में प्रथम बार दिनांक 15,16,17 फरवरी 2025 को राजपूत कुल की गौरव भक्तिमति श्रीमीरा बाईसा का पावन चरित्र तीन दिवसीय कथा का आयोजन किया जा रहा है । कथाव्यास राष्ट्रीय प्रवक्ता भागवताचार्य पं.सोमनाथ शर्मा द्वारा भक्ति की गंगा तीन दिनों तक प्रवाहित होगी।आयोजनकर्ता ने सभी धर्मप्रेमियों से इस पुण्य कथा का श्रवण करने हेतु पधारकर कथा का पुण्य लाभ प्राप्त करने कर आग्रह किया हैं ।
दिनांक – 15,16,17 फरवरी…
समय – दोपहर 2.30 से संध्या 6 बजे तक.
स्थान – RR ओपन गार्डन..
सदर बाजार.
नर्मदापुरम मध्य प्रदेश…
आयोजक हैं..
प्रीति दिनेश सिंह चौहान…