नर्मदापुरम / आज अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पीएमश्री शासकीय हाई स्कूल ग्वालटोली में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की आयोजनकर्ता विधायक प्रतिनिधि श्रीमती रजनी यादव एवं पार्षद नरेंद्र पटेल रहे । कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती माता की पूजा से हुआ, जिसके पश्चात श्रीमती श्रद्धा गौर ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की और श्रीमती मीनाक्षी सोनी ने मंच संचालन किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रभारी प्राचार्य श्रीमती आशा मंडले सहित शिक्षिकाएँ श्रीमती आशा अग्रवाल, श्रीमती प्रभा यादव, श्रीमती ज्योति वर्मा, श्रीमती पार्वती गौर, श्रीमति के परिहार , श्रीमती मीनाक्षी सोनी, श्रीमती श्रद्धा गौर एवं सफाई कर्मी श्रीमती रेखा का सम्मान किया गया। इन सभी महिलाओं ने शिक्षा, अनुशासन, स्वच्छता और विद्यालय के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। समारोह में उन्हें पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। जिससे उनके समर्पण और कड़ी मेहनत को प्रोत्साहन मिला। यह आयोजन नारी सशक्तिकरण, सम्मान और प्रेरणा का प्रतीक बना, जिसमें सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और महिला शक्ति को नमन किया। इस दौरान लल्ला एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।