नर्मदापुरम / राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भोपाल एवं जेल मुख्यालय म. प्र. भोपाल के आदेश के अनुपालन मे प्रतिमाह के द्वितीय सप्ताह में एक दिवसीय मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाना है। जिसके अनुक्रम में आज दिनांक 29.03.2025 को केन्द्रीय जेल नर्मदापुरम खण्ड-अ में निरूद्ध बंदियों हेतु जिला चिकित्सालय नर्मदापुरम द्वारा एक दिवसीय मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित शिविर में जिला चिकित्सालय नर्मदापुरम से सुश्री नाजिया सिद्धिकी (क्लीनिकल सॉयक्लोजिस्ट), श्रीमती गीता चौधरी नर्सिंग ऑफिसर द्वारा अवसाद एवं मानसिक रोग से पीडित जेल में निरूद्ध पुरुष बंदी 25 एवं 09 महिला बंदियों का परीक्षण किया गया एवं परामर्श दिया गया। आयोजित शिविर के दौरान प्रहलाद सिंह बरकडे, उप अधीक्षक हितेश बडिया अष्टकोण अधिकारी, डॉ. कुणाल राठौर, श्रीमती इंदुराज साहु (मेलनर्स) एवं जेल स्टाफ उपस्थित रहा।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722