नर्मदापुरम / अखिल भारतीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में सम्मिलित होने के लिए अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचे इटारसी शहर के आंदोलनकारी के नाम से अपनी पहचान बनाने मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष गजानंद तिवारी (गज्जू भाई)। सोमनाथ के विधायक विमल भाई चौदास्मा और गुजरात सेवादल की प्रदेश अध्यक्ष (मुख्य संगठक) प्रगति अहीर ने किया स्वागत और गुजरात के साबरमती के तट पर अहमदाबाद में होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन के सभा स्थल कार्यक्रम स्थल का दौरा सेवादल राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई , राष्ट्रीय महासचिव कैसी वेणु गोपाल , गुजरात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शक्ति सिंह , गुजरात के पूर्व अध्यक्ष जगदीश , गुजरात पूर्व अध्यक्ष अमित सहित प्रमुख एआईसीसी/cwc मेंबर और गुजरात कांग्रेस कमेटी के सदस्यों के साथ कार्यक्रम स्थल की अंतिम रूप की तैयारी का जायजा लेते हुए एवं इटारसी का गौरव बढ़ाए जा रहे हैं।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722