Video Player
टीकमगढ़। चैत्र माह के नवदुर्गा महोत्सव के चलते 07 अप्रैल 2025 सोमवार के दिन देवी मंदिरों पर जवारों का विसर्जन हुआ जहां क्षेत्र भर के देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की सुबह से ही भीड़ जुट गई जिला मुख्यालय के निकटवर्ती सिद्ध शक्तिपीठ मंदिर बगाज माता पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु उमडे़ और पूरे दिन जवारे विसर्जन का सिलसिला चलता रहा बगाज माता मंदिर का प्रांगण जय बगाज माता के जयकारों से गूंजता रहा यह सिलसिला देर रात तक चलता रहा। वही बल्देवगढ़ क्षेत्र में स्थित विंध्यवासिनी मैया के दरबार में भी जवारों का विसर्जन चलता रहा और भक्त मैया के दरबार में पहुंचते रहे। दूवदेई मैया ,मलगुवां की बगाज माता मंदिर आदि सहित नगर टीकमगढ़ की बड़ी देवी मंदिर एवं छोटी देवी मंदिर आदि सभी देवी मंदिरों में भक्त पहुंचे और जवारे विसर्जन का सिलसिला पूरे दिन रहा जहां भक्तों ने मैया के दरबार में पहुंचकर माथा टेका और अपनी-अपनी मनोतियां मांगते हुए नवदुर्गा महोत्सव का धर्म-लाभ अर्जित किया।00:00
00:00