टीकमगढ़। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने 07 अप्रैल 2025 को काली पट्टी बांधकर विरोध जताया और सरकार के वादा खिलापी के विरुद्ध नाराजगी जताई संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला उपाध्यक्ष अनिल झां ने प्रेस को लिखित रूप से व्हाट्सएप के माध्यम से प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि सरकार ने जो वादा संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के लिए पिछले समय में किए थे उन वादों को सरकार पूरा नहीं कर रही है और नई पॉलिसी एनएचएम के द्वारा जो 2025 में लागू की गई है उसका हम लोग विरोध करते हैं। श्री झां ने बताया कि आगामी 21 अप्रैल 2025 से सभी संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी जिले भर के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे अगर सरकार हम कर्मचारियों के अनुसार हमारी मांगों को पूरा नहीं करती है तो सभी कर्मचारी अधिकारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722