इटारसी / पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) इटारसी वीरेन्द्र कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गौरव सिंह बुंदेला के कुशल नेतृव में अवैध मादक की तस्करी करने वालों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में इटारसी पुलिस टीम एव आरपीएफ के बल के साथ संयुक्त कार्यवाही के दौरान अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त करने में सफलता प्राप्त की है । उक्त प्रभावी कार्यवाही के दौरान अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया । एक किलो 20 हजार रुपये कीमत का 5 किलो 834 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त किया हैं। ज्ञात हो कि थाना इटारसी में मुखबिर से सुचना प्राप्त हुई कि इटारसी क्षेत्र में उड़ीसा के गाजा तस्कर अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर आये है तथा उक्त गांजा को खपाने की फिराक में ठंडी पुलिया के पास 12 बंगला सेड इटारसी के पास छुपे हैं जो RPF के बल के इधर उधर होने पर उक्त मादक पदार्थ को खपाने बाहर जाने की फिराक में है। उक्त सूचना पर थाना इटारसी पुलिस बल द्वास RPF बल इटारसी के साथ मिलकर अविलंब कार्यवाही करते हुये मौके पर पहुंचकर प्रभावी कार्यवाही करते हुये उडीसा राज्य के दो पुरुषों के कब्जे से 5 किलो 834 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमत एक लाख 20 हजार रुपये का जप्त कर आरोपियो को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
आरोपी- 1. दामोदर मलिक पिता अभि मलिक उम्र 35 साल निवासी दिगी जिला गंजाल उडीसा। 2. सोमनाथ पिता कैलाशचन्द्र मुनि उम्र 22 साल निवासी दिनी जिला गंजाल उडीसा।
महत्वपूर्ण भूमिका थाना प्रभारी गौरव सिंह बुंदेला, थाना प्रभारी RPF अनुराधा मिश्रा, सउनि सुखद मालवीय, प्र. आर. शेख अबरार. आर. हरिश डिभरसे. आर. राजेश पवार, आर. संगीत सिंह, आर. कमल किशोर धुर्वे, आर. रंजू उईके, RPF थाना इटारसी से आर. मुकेश कुमार मीणा एवं आर. निर्मल पटेल की महत्वपुर्ण भूमिका रही।