नर्मदापुरम / आज दिनॉंक 30 मार्च हिन्दू नववर्ष एवं वैश्य दिवस गुड़ी पड़वा पर वैश्य महासम्मेलन के संस्थापक उमाशंकर गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष सुधीर अग्रवाल के मंशानुसार नर्मदापुरम शाखा ने स्थानीय सेठानी घाट पर रंगोली सजाई व दीपक लगाकर सभी को तिलक लगा कर स्वागत किया। केसरी झंडा़ फहराकर रैली निकाली गई। आयोजन में प्राचीन नर्मदा मंदिर के पंडित डॉं. गोपाल प्रसाद खड्डर सम्मभागीय अध्यक्ष एवं प्रदेश महामंत्री अजित सेठी, महिला सम्मभागीय अध्यक्ष एवं खेल प्रकोष्ठ की प्रदेश प्रभारी नीरजा फौजदार, जिला अध्यक्ष उषा अग्रवाल, नगर अध्यक्ष शारदा जैन, सकल जैन समाज के अध्यक्ष डॉं. राजेन्द्र जैन, मुकेश मालवीय, आर एल जैन, पवन जैन, मनोज जैन, विक्रम खण्डेलवाल, मनोज गुप्ता, आशा खण्डेलवाल, सुषमा गुप्ता, सुनीता अग्रवाल, भावना चावरा, अनीता आर एल जैन, गायत्री अग्रवाल, भारती, अनीता अरुण जैन, रेखा अग्रवाल, सरोज गुप्ता, साक्षी फौजदार आदि उपस्थित थी, सभी ने बहुत उत्साह पूर्वक हिन्दू नववर्ष का स्वागत किया।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722