टीकमगढ़। म.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश,अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती प्रवीणा व्यास के मुख्य आतिथ्य में सोमवार को जिला जेल में विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के साथ-साथ विधिक सहायता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में श्रीमती प्रवीणा व्यास, प्रधान जिला न्यायाधीश,अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बंदियों को संबोधित करते हुए कहा कि हर जरूरतमंद व्यक्ति विधिक सहायता प्राप्त करने का अधिकारी है, जेल में अभिरक्षित बंदीगण को विधिक सहायता का लाभ प्राप्त करना चाहिए। श्रीमती प्रवीणा व्यास मैडम ने कहा कि जेल में निरूद्ध बंदियों के लिए आज न्यायालय कानूनी मदद के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य के अधिकारों के संरक्षण हेतु प्रयासरत है। इस अधिकार के संरक्षण हेतु जिला अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों के सहयोग से बंदियों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया है, जिसमें 67 बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें आवश्यक दवाइयां उपलब्ध कराई गई। आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में डाॅक्टर श्री ओ.पी. अनुरागी, डाॅ. श्री जगदीश प्रजापति, डाॅ. अरविन्द सिंह, डाॅ. आस्था अग्रवाल, के द्वारा अपनी चिकित्सीय टीम के साथ बंदीगण का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाकर आवश्यक उपचार प्रदान किया गया। इस अवसर पर सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रीमती सुनीता गोयल, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अनुज कुमार चंसौरिया, श्री यजुवेन्द्र बागमारे, जेल अधीक्षक, श्री ए.के. शुक्ल उपाधीक्षक जिला जेल , जेल शिक्षक सियाराम यादव, विधिक सहायक दीपेश जैन सहित जेल स्टाफ एवं बंदीगण उपस्थित रहे।