नर्मदापुरम / हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष में प्रत्येक वर्ष निकलने वाली माता महाकाली की भव्य शोभा यात्रा का बालागंज में शिवा मेषकर मित्र मंडल द्वारा प्रत्येक वर्ष अनुसार इस वर्ष भी भव्य स्वागत किया गया एवं प्रसादी वितरण का आयोजन भी किया। ढोल नगाड़ों के साथ निकलने वाली इस भव्य शोभायात्रा का शहर में और भी अनेकों स्थानों पर स्वागत किया गया, स्वागत करने वालों में शिवा मेषकर, महेंद्र मेषकर, गज्जू मेषकर, रिंकू मेषकर, शुभम शर्मा, सागर मेषकर, सागर संतोरे, पवन यादव, आकाश कनोजिया, राजा जाटव, शिवम जाटव एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।