टीकमगढ़। नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार पप्पू मालिक की अध्यक्षता में 30 मार्च 2025 रविवार के दिन बजट सत्र 2024-25 समाप्त होने से नगर पालिका परिषद टीकमगढ में परिषद का विशेष सम्मेलन नगर पालिका परिषद के सभाकक्ष में आयोजित किया गया। बैठक में एजेण्डा अनुसार विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई, जिसमें निकाय का वर्ष 2025-26 के बजट के साथ अन्य कार्याे से संबंधित प्रस्ताव सर्वसम्मति से स्वीकृति किये गये। बैठक में मुख्य नगर पालिका अधिकारी ओमपाल सिंह भदौरिया सहित पार्षदगण एवं निकाय के कर्मचारी उपस्थित रहें। उल्लेखनीय है कि नगर पालिका परिषद का विशेष सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें मुख्य रूप से नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार पप्पू मलिक सम्मिलित रहे।