नर्मदापुरम / श्री राम जानकी मंदिर सेठानी घाट पर भगवान श्री राम का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया । मंदिर के पुजारी ने बताया कि हमारा परिवार पांच पीढ़ी से मंदिर की सेवा करते आ रहे हैं । मंदिर में भगवान की प्राचीन विग्रह है, भगवान श्री राम का सोना व चांदी के आभूषणों से श्रृंगार किया गया। प्रातः भगवान का पूजन पाठ किया गया। प्रातः से ही श्रद्धालुओं का मंदिर में भगवान के दर्शन के लिए ताता लगा रहा।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722