पिपरिया / मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के मार्गदर्शन में भारतीय नूतनवर्ष विक्रम संवत् 2082, युगाब्द 5127 के शुभ अवसर पर दिनांक 30 मार्च को सीताराम मंदिर, आदर्श ग्राम बनवारी विकासखण्ड पिपरिया में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ग्रामीणजनों के सहयोग से मंदिर प्रांगण में सफाई कार्य, सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ किया गया एवं एक दूसरे को शुभकामनाएं प्रेषित की। इस विशेष मौके पर प्रकृति एवं जल संरक्षण को समर्पित महत्वाकांक्षी तिमाही अभियान जल गंगा जल संवर्धन अभियान का आगाज़ जल चौपाल चर्चा के माध्यम से किया गया। इस मौके पर लीड नवांकुर महेंद्र पटेल , नवांकुर मंजू महिला शिक्षा एवं कल्याण समिति प्रतिनिधि आशीष शर्मा, ग्रामीण रोज़गार सहायक बृजेश कुमार प्रजापति एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722