नर्मदापुरम / ग्राम साँगाखेडा कला के निवासी लालता प्रसाद अहिरवार ने थाने में आवेदन दिया जिसमें जिक्र किया कि मैं खेती किसानी एवं चिकन की दुकान चलाता हूँ। दिनांक 28/03/2025 के रात्रि करीवन 09/30 बजे की बात मैं बस स्टेण्ड साँगाखेडा कला से मिर्ची का बिल लेकर अपने घर वापस आ रहा था कि मैं जैसे ही राम मंदिर के पास रोड पर पहुँचा तभी मुझे गाँव का आशिफ मिला और मुझे गन्दी गन्दी गाली दी और बोला कि नीच जात का तू कब से चिकन बेचने का धंधा करने लगा। मैं तेरे को धंधा करना बताता हूँ कहकर मुझे जातिगत गाली देकर माँ बहन की गन्दी गन्दी गालियाँ देने लगा जो सुनने मे बुरी लगी, तो मैंनें उसे गाली देने से मना किया तो उसने पास में लगी बागुड से लकडी निकालकर मेरे साथ मारपीट करने लगा। जिससे मुझे दाहिने हाथ का अँगूठा एवं दाहिने गाल पर चोट लगी है तभी शिवम् अहिरवार एवं गोविन्द अहिरवार आयें जिन्होनें झगंडे का बीच बचाव किया। फिर मैं पैदल अपने घर आया कुछ ही समय बाद आशिफ मेरे घर पर आया और दुकान का सामान फेंक कर चिल्ला चोट व गाली गलौच करने लगा और बोला कि आज के बाद चिकन की दुकान लगाया तो तूझे जान से खत्म कर दूँगा जान से मारने की धमकी देकर वहां से चला गया। पुलिस ने फरियादी का मेडीकल कराया गया, मामले की जांच में जुटी।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722