इटारसी / सेवा भारती छात्रावास धुरपन में कार्यक्रम का आयोजन रखा गया। जिसमें 24 छात्राओं का चयन अग्नि वीर योजना के अंतर्गत किया गया। इस योजना में ट्रेनिंग के लिये फार्म भरवाये गये। अतिथि आई जी मिथिलेश शुक्ला, पूर्व डी जी पी महेंद्र शुक्ला, आशा शुक्ला, सतीश अग्रवाल, अर्चना दुबे, ओमप्रकाश सिसोदिया, सोनू बिंद्रा को मंचासीन रहे। तत्पश्चात भारत माता का पूजन किया गया। ट्रेनिंग में उपयोग किए जाने वाले अस्त्र-शस्त्र का भी पूजन किया गया। सभी अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ एवं मालाओं से सेवा भारती के ज़िलाध्यक्ष सतीश साँवरिया , अंजू अग्रवाल, सुनैयना तिवारी, जागृति भदौरिया, निर्मल सिंह राजपूत, सोनू बिन्द्रा द्वारा किया गया। अग्निवीर की ट्रेनिंग श्रद्धा राजपूत, जय श्री रैकवार एवं जिला खेल अधिकारी उमा पटेल द्वारा दी जाएगी। मंच का संचालन आरती शर्मा द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि आई जी मिथिलेश शुक्ला ने छात्राओं को मन से डर को निकालने एवं निडरता के लिए तैयार किया। उन्होंने कहा कि मैं बिना बुलाए भी किसी भी वक्त यहां पर अपनी उपस्थिति दे सकता हूं। पूर्व डीजीपी महेन्द्र शुक्ला एवं आशा शुक्ला ने सभी छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। सेवा भारती के जिला अध्यक्ष सतीश साँवरिया ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अग्निवीर योजना में जाने वाली छात्राएं अपने पैरों पर खड़े होकर दूसरों के घरों की भी रक्षा करेंगी। इस अवसर पर अरविंद गोयल, राजेन्द्र अग्रवाल, गुरमुख सेनी, जगदीश खन्डेलवाल, विजय अग्रवाल, सन्दीप खन्डेलवाल, नारायण सोनी, श्याम सुन्दर सोनी, मोहन गुप्ता, जगदेव मोहन गौर, अशोक मालवीय, हरीश अग्रवाल, आशीष सोलंकी, कैलाश रैकवार एवं देवेंद्र ध्रुवे पूर्णकालिक उपस्थित थे।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722