नर्मदापुरम / आज दिनॉंक 7 अप्रैल को राष्ट्रीय महिला जागृति मंच नर्मदापुरम की मासिक बैठक का आयोजन मीनाक्षी परिसर में किया गया। जिसमें भगवान महावीर जयंती पर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। जिसमें चल समारोह में सामिल होना, भगवान के अभिषेक को देखना, संध्या के समय भगवान की पूजन आरती एवं भजन करना शामिल है। श्रीमति ऐकता फौजदार एवं साक्षी फौजदार को मंच की साड़ी देकर सदस्यता दिलाई गई। बैठक में मंच अध्यक्ष नीरजा फौजदार, महामंत्री अनीता अरुण जैन, संयोजक रचना मस्ते, कोषाध्यक्ष रीना रत्नेश जैन, प्रवक्ता श्वेता जैन, उपाध्यक्ष जयंती जैन, कार्याध्यक्ष रेखा गोयल, मंत्री विनीति जैन, उपाध्यक्ष अनीता आर एल जैन, शारदा जैन, रीना रीतेश जैन, मोनिषा जैन, अर्चना जैन, संजना जैन, उषा गुप्ता, भावना जैन आदि उपस्थित थी। साथ ही नर्मदापुरम मंच को इंदौर अधिवेशन में सर्वश्रेष्ठ मंच का ऐवार्ड मिलने पर सभी खुशी जाहिर कर एक दूसरे को बधाई दी एवं मीठा मुंह कराया। अंत में अनीता अरुण जैन एवं मोनिषा जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722