नर्मदापुरम / स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रतिभाशाली छात्र अभिनव शर्मा ने अपनी उत्कृष्ट खेल प्रतिभा का परिचय देते हुए फुटबॉल प्री-नेशनल कोचिंग कैंप में स्थान प्राप्त कर विद्यालय और नर्मदापुरम का नाम रोशन किया है। कक्षा 7वीं में अध्ययनरत 14 वर्षीय अभिनव ने बालक वर्ग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर यह गौरव हासिल किया। छात्र नर्मदापुरम संभाग की टीम से चयनित हुआ है। इस प्रतियोगिता का आयोजन खंडवा जिले के खालवा शहर में किया गया था। उनकी इस उपलब्धि पर स्कूल प्रबंधन, शिक्षकगण और परिजनों ने हर्ष व्यक्त किया है। विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती मोना चटर्जी ने अभिनव को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि उनकी यह सफलता अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी। अभिनव के स्कूल प्रशिक्षक गोविंदा झारखंडे ने भी उनके समर्पण और मेहनत की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।