नर्मदापुरम / शहर के पुराने बस स्टैंड क्षेत्र में खुले नालियों के ढक्कनों ने स्थानीय लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं। हर दिन राहगीरों और वाहन चालकों को इन खुले गड्ढों के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई लोग अब तक चोटिल हो चुके हैं, लेकिन जिम्मेदार विभाग की नींद अब भी नहीं खुली है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि खुले नाले रात के समय और बारिश के दौरान दिखाई नहीं देते, जिससे हादसे का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। हाल ही में एक चार पहिया वाहन चालक स्वास्थ्य विभाग के ब्लड बैंक में कार्यरत कर्मचारी प्रमोद कुमार की कार इस खुली नाली के अंदर जा फंसी, जिसको स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकला जा सका शुक्र है कि कोई गंभीर हादसा नहीं हुआ। वहीं, स्कूल जाने वाले बच्चे और बुजुर्ग भी हर दिन जोखिम उठाकर इस रास्ते से गुजरने को मजबूर हैं। जिम्मेदार विभाग को इस समस्या की कई बार सूचना दी जा चुकी है, लेकिन अब तक न तो ढक्कन लगाए गए हैं और न ही किसी तरह के चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इन नालों को ढकवाया जाए और आवश्यक सुरक्षा उपाय किए जाएं, ताकि किसी बड़ी दुर्घटना को रोका जा सके। स्थानीय दुकानदार मोहन भाई टायर वाले, घनश्याम सराठे, भूरे लाल, अनिल पटेल ने भी कई बार संबंधित विभाग में शिकायत की है। परंतु अभी तक कोई उपाय नहीं किया गया है। निवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे। अब देखना यह होगा कि प्रशासन कब जागेगा और लोगों को इस परेशानी से राहत मिलेगी।
Services And Contact
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722