नर्मदापुरम / नर्मदापुरम जिले की नर्मदापुरम विधानसभा के पांचो मंडल इटारसी नगर, पुरानी इटारसी, नर्मदापुरम नगर, नर्मदापुरम ग्रामीण एवं नर्मदापुर मंडल का संयुक्त रूप से सक्रिय सदस्यता सम्मेलन का आयोजन इटारसी के एक निजी रिसोर्ट में संपन्न हुआ। भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती प्रीति शुक्ला ने सक्रिय सदस्य सम्मेलन में वक्ता के रूप में भाजपा की चुनावी सफलता एवं संगठनात्मक विस्तार विषय पर अपने संबोधन से सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया ने भारतीय राजनीति में भाजपा व्दारा लाया गया परिवर्तन विषय पर अपने विचार व्यक्त किये। वहीं नर्मदापुरम नरसिंहपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने प्रधानमंत्री के रूप में नरेन्द्र मोदी के साथ लगभग 11 वर्षों में विकसित भारत की ओर यात्रा विषय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस अवसर पर नर्मदापुरम विधानसभा विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा, जिला महामंत्री प्रसन्ना हर्णे, मुकेश चंद्र मैना, कार्यक्रम संयोजक पीयूष शर्मा, सहसंयोजक राहुल सोलंकी, नीतू महेंद्र यादव, पंकज चौरे, भूपेन्द्र चौकसे, राजेश तिवारी, कल्पेश अग्रवाल, सुनील राठौर, लोकेश तिवारी, ज्योति चौरे, अर्चना पुरोहित, जयकिशोर चौधरी, मंडल अध्यक्ष गोकुल पटेल, राहुल चौरे, मयंक मेहतो, रूपेश राजपूत मंचासीन रहे। जिला मीडिया प्रभारी अमित माहाला ने बताया कि कार्यक्रम में स्वागत भाषण राहुल सोलंकी ने, संचालन लोकेश तिवारी एवं आभार पंकज चौरे ने माना।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722