सिवनी मालवा / भारतीय जनता पार्टी का 46 वा स्थापना दिवस वार्ड नंबर 09 बूथ 86, 87 का कार्यक्रम वार्ड पार्षद सभापति ईश्वरदास जमींदार के कार्यालय मे सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्यवक्ता विक्रम सूर्यवंशी एवं वार्ड पार्षद ईश्वरदास जमींदार ने दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की एवं अपने विचार प्रकट कर भाजपा की रीति नीति के बारे में बताया। भाजपा का ध्वज फहराकर सभी को बधाई शुभकामनाएं प्रदान की। इस अवसर बृजकिशोर लोवंशी, पीयूष दुबे, भोला मंशोरिया, प्रदीप काका, मुख्यवक्ता विक्रम सूर्यवंशी पार्षद ईश्वरदास जमींदार, राहुल गौर, छोटू धपाडिया, सहदीप कुशवाहा, निखिल लोवंशी, राधे गुर्जर, संतोष कहार, नितिन लोवंशी, राहुल लोवंशी, कपिल जमींदार, राजवीर सिंह सहित वार्ड के साथीगण उपस्थित थे।