नर्मदापुरम / श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में एसपीएम के कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से कारखाना के मुख्य द्वार पर स्थित श्री गणेश मंदिर पर सुंदरकाण्ड का पाठ किया। भव्य संगीतमय सुंदरकांड का पाठ शाम 4 बजे से प्रारंभ हुआ, जिसमें अधिकारियों, कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में विधि विधान पूर्वक हनुमान जी की पूजा-अर्चना एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। सुंदरकांड पाठ का आयोजन पेपर मिल के कर्मचारियों की सुख समृद्धि , संस्थान की उन्नति, स्वास्थ्य, ऐश्वर्य एवं सामाजिक समरसता के उद्देश्य से किया गया। कार्यक्रम में हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया। प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर कारखाने के समस्त अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहें।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722