नर्मदापुरम / रामनवमी के शुभ अवसर पर नर्मदापुरम में दादा गुरु के आश्रम पर उनके प्रवास के दौरान मध्य प्रदेश के मुखिया मोहन यादव ने उनसे आशीर्वाद लिया और श्री बजरंग व्यायाम शाला ग्वालटोली के प्रतिनिधियों द्वारा मुख्यमंत्री मोहन यादव को हंस राय के प्रतिनिधित्व में एक पत्र सोपा गया। जिसमें कि उनसे एवं शासन से मांग की गई है कि प्रदेश में संचालित व्यायाम शाला एवं अखाड़े की दयनीय एवं आर्थिक स्थिति को को सुधारने हेतु शासन से आर्थिक मदद एवं अनुदान की मांग की गई है, ताकि अखाड़ों का पुनर्जीवित होने के पश्चात वहां अखाड़े के पहलवान एवं महिलाएं शारीरिक मानसिक एवं स्वस्थ शरीर प्राप्त सके और प्रदेश के नागरिक अपनी आत्मरक्षा कर सके। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पत्र प्राप्त करते हुए बड़ी खुशी से आश्वासन दिया कि हम प्रदेश की व्यायाम शाला एवं अखाड़े के लिए कुछ सकारात्मक कार्यवाही करेंगे। इस अवसर पर श्री बजरंग व्यायाम शाला के हंस राय, पवन मौर्य, पन्नालाल कोरी, नलिन कुमार पटेल एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722