नर्मदापुरम / अनंत वागेश कनमडिकर अंडर 13 बालक वर्ग अंतरसंभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता में पुल- सी का तीसरा मैच नर्मदापुरम एवं शहडोल के मध्य खेला जा रहा है। दो दिवसीय मैच में नर्मदापुरम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम महज 69 रनों पर आल आउट हो गई। शहडोल की ओर से आदर्श यादव ने 6 विकेट लिए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी शहडोल की टीम मुरली रघुवंशी 6 और सछम महाले 3 विकेट की सटीक गेंदबाजी के सामने 108 रन ही बना सकी। कम स्कोर होने के बाद भी नर्मदापुरम ने महज 39 रनों की बढ़त हासिल करने दी है। मैच में अभी एक दिन का खेल शेष है। नर्मदा पुरम क्रिकेट संभाग के मानसेवी सचिव अनुराग मिश्रा ने बताया कि मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंडर 13 बॉयज प्रतियोगिता एमपीसीए ग्राउंड पर आयोजित है, जिसका आखिरी मैच खेला जा रहा है। जिसमें मुख्य रूप से सिलेक्शन कमेटी के अध्यक्ष संजय नाफड़े सुनील कलोसिया, चेतन राजपूत, ऑब्जर्वर अनिल दीक्षित, चयनकर्ता अंकित श्रीवास्तव , एनडीसीए सचिव अनुराग मिश्रा, एमपीसीए अंपायर राकेश चंदेल, मधुर नाहर स्कोरर रूपेश प्रजापति सहित नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट संघ के सदस्य एवं ग्राउंड स्टाफ मौजूद रहे।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722