नर्मदापुरम / दिनांक 14 अप्रैल 2025 को भारत विकास परिषद नर्मदापुरम की नवीन कार्यकारिणी का गठन एवं वर्ष 25-26 में परिषद की स्थापना हुई। इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि आशुतोष मिश्रा Add SP नर्मदापुरम एवं विशेष अतिथि के रूप में बी वी पी प्रान्त अध्यक्ष वीरेंद्र जैन, प्रान्त समन्वयक आर एन मौर्य उपस्थित हुए। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन एवं वन्दे मातरम गीत से हुआ। नवीन कार्यकारिणी मे निम्न पदाधिकारी घोषित हुए मुख्य संरक्षक एवं जिला समन्वयक डी एस दाँगी, संरक्षक डॉ. अतुल सेठा, अध्यक्ष श्रीमती वंदना शर्मा, सचिव नलिन पटेल, कोषाध्यक्ष अमन दुबे, महिला प्रमुख श्रीमती दुर्गा भदौरिया, सेवा संयोजक भारत भदौरिया, संपर्क संयोजक श्रीमती उषा अग्रवाल, संस्कार संयोजक श्रीमती गायत्री अग्रवाल, पर्यावरण एवं पी आर ओ अखिलेश गुप्ता। कार्यक्रम में नलिन पटेल ने आभार व्यक्त किया।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722