माखन नगर / मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड माखननगर नवांकुर संस्था गुरुदेव शिक्षा एवं समाज सेवा समिति और ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति द्वारा ग्राम कोटगाँव में जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत श्रमदान किया गया। जल संरक्षण एवं जल संवर्धन करने हेतु ग्रामवासियों को प्रेरित करने हेतु जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई। तत्पश्चात ग्रामवासियों के साथ श्रमदान के माध्यम से ग्राम की नालियों की साफ सफाई कर तालाब में पानी पंहुचाया गया। विकासखण्ड समंवयक नरेंद्र देशमुख ने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए हमारी प्राचीन धरोहर जल स्रोतों का संरक्षण करना जल संरक्षण एवं जल संवर्धन पर की जा रही सामाजिक गतिविधियों की जानकारी दी। कार्यक्रम उपरांत सभी का आभार अध्यक्ष नीतिराजसिंह यादव ने किया। इस अवसर जनपद सदस्य भगवानदास यादव, विकास खण्ड समंवयक नरेंद्र देशमुख, सरपंच कमलेश यादव, पूर्व सरपंच राजेंद्र यादव, नवांकुर संस्था प्रमुख नीतिराजसिंह यादव, परामर्शदाता सुरेश यादव, हरीश नामदेव, सहायक सचिव डोरीलाल यादव, शुभम गोस्वामी, गेंदालाल यादव, शुभम यादव, रोहित यादव, सतीश यादव शिक्षक, प्रदीप यादव शिक्षक, वीरेंद्र यादव शिक्षक मानागांव, पूनमचंद अहिरवार, मनोज यादव, भूपेंद्र यादव, गोविंद यादव, राजेश, गणेश, कमलेश कहार, सूरज पवन एवं प्रस्फुटन समिति के सदस्य सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722