नर्मदापुरम / देवनगर रायसेन में स्वर साधना की देश के दिग्गज मौलिक स्थापित कवियों ने नर्मदा आव्हान सेवा समिति व्दारा वरिष्ठ कवि कौशल सक्सेना के जन्मदिन के अवसर पर कवि सम्मेलन देर रात तक चला, मंच संचालक कौशल सक्सेना ने किया। केप्टिन करैया के संयोजन में कवि सम्मेलन देर रात तक जारी रहा। देश के विभिन्न अंचलों से आये 10 कवियों ने सैकड़ों श्रोताओं को अपनी कविता, गीत, गजल, ओज, हास्य, व्यंग्य की रचनाओं से भाव विभोर कर दिया। ओज के प्रसिद्ध कवि मदनमोहन समर, मशहूर शायर जलाल मयकश भोपाल, प्रसिद्ध गीतकार पं. महेंद्र मधुर आष्टा, लोकप्रिय सुनील केहरी भोपाल, हास्य कवि लोमेश गौर हरदा, गीतकार कपिल दुबे, ओज के युवा दीपक यदुवंशी आमला, रोशनी रावत पिपरिया, बालकवि दुहित गौर ने शानदार काव्यपाठ किया। सरस्वती पूजन से कार्यक्रम के प्रारंभ हुआ नर्मदा आव्हान सेवा समिति व्दारा श्री सक्सेना का शाल श्रीफल से सम्मान किया। इस दौरान केक काटकर जन्मदिन पर बधाई दी गई। आमंत्रित कवियों की रचनाओं पर श्रोताओं ने खूब ताली बजाई ओर देर रात तक श्रोताओं को खूब गुदगुदाय एवं लोट पोट करते हुए बांधे रखा । स्वागत भाषण केप्टिन करैया ने, संचालन सुंदर विश्वकर्मा एवं आभार कथा वाचक अमन व्यास ने किया।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722