इटारसी / भारतीय जनता पार्टी शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन कल 10 अप्रैल गुरुवार को प्लेटिनम रिसोर्ट में शाम चार बजे से आयोजित होगा। भाजपा पुरानी इटारसी मंडल अध्यक्ष मयंक मेहतो ने बताया कि सम्मेलन में सांसद दर्शन सिंह चौधरी, राज्यसभा सांसद माया नारोलिया, विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा, जिला अध्यक्ष प्रीति शुक्ला, कार्यक्रम संयोजक पीयूष शर्मा व नर्मदापुरम विधानसभा के सभी पांचों मंडल के सक्रिय सदस्य शामिल होंगे।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722