टीकमगढ़। शासन के निर्देश अनुसार 09 अप्रैल 2025 बुधवार के दिन विकासखंड बड़ागांव अंतर्गत च बड़ागांव एवं पीएचसी बुडे़रा,अस्तों, मवई पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती माताओं का प्रसव पूर्व जांच एवं परीक्षण कर आवश्यक उपचार उपलब्ध कराया गया अभियान के अंतर्गत सीएचसी बड़ागांव पर डॉक्टर रुचि साहू खंड चिकित्सा अधिकारी बड़ागांव एवं डॉक्टर शिखा खरे आयुष एमओ के द्वारा 44,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बुडे़रा पर डॉ रवि प्रकाश पुरोहित एमओ द्वारा 23, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अस्तोंन पर 02 एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुंबई पर 15 गर्भवती माताओं को आवश्यक जांच परीक्षण एवं उपचार दिया गया।