नर्मदापुरम /कन्हैयालाल वर्मा /बुधवार 09 अप्रैल को जिला खनिज प्रतिष्ठान नर्मदापुरम के न्यास मण्डल एवं कार्यपालिका समिति की बैठक रेवा सभाकक्ष जिला कार्यालय नर्मदापुरम में आयोजित की गई। बैठक में खनिज अधिकारी द्वारा बताया गया कि नर्मदा लोक के निर्माण हेतु राज्य खनिज प्रतिष्ठान से 20.00 करोड़ की राशि स्वीकृत हुई है, जिसमें 6.00 करोड़ की राशि प्राप्त हो चुकी है। केसला ब्लॉक के 18 जनजातिय ग्रामों में देवालय/पैठाना निर्माण हेतु 36.00 लाख की राशि भी शासन से प्राप्त हो चुकी है। रेत के अतिरिक्त अन्य खदानों से जिला खनिज प्रतिष्ठान नर्मदापुरम में जमा राशि 91.67 लाख के उपयोग हेतु जनपद पंचायत केसला, सिवनीमालवा, नर्मदापुरम, माखननगर एवं पिपरिया से पेयजल, शिक्षा, महिला एवं बाल कल्याण, भौतिक अवसंरचना क्षेत्रों एवं जिला शिक्षा केन्द्र नर्मदापुरम से स्कूलों के मरम्मत एवं फर्नीचर हेतु प्राप्त प्रस्तावों पर विचार किया गया। जिला खनिज प्रतिष्ठान के वित्तीय वर्ष 2025-26 के वार्षिक कार्ययोजना एवं वार्षिक प्रतिवेदन का अवलोकन किया गया।
बैठक में राज्यसभा सांसद नर्मदापुरम श्रीमती माया नारोलिया, विधायक नर्मदापुरम डॉ. सीताशरण शर्मा, कलेक्टर सोनिया मीना, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नर्मदापुरम श्री सोजान सिंह रावत, जिला खनिज अधिकारी नर्मदापुरम श्री दिवेश मरकाम एवं अन्य विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।