नर्मदापुरम / आज दिनांक 23/04/2024 बुधवार को मध्य प्रदेश युवक कांग्रेस की नर्मदापुरम इकाई ने प्रदेश सचिव रोहन जैन के नेतृत्व में आतंकवाद का पुतला फूंक कर कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना को लेकर अपना विरोध दर्ज कराया। उनका कहना है यह बेहद दुखद घटना है, केंद्र सरकार को तत्काल एक्शन मोड में आना चाहिए। देश सुरक्षित हाथों में है जैसा नारा देने वाली सरकार के कार्यकाल में ऐसी घटनाएं घटना सरकार की सफलता को दर्शा रही है, सरकार को गहरी नींद से जागने की आवश्यकता है । समस्त देश के नागरिकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की है और सरकार इसे भाग नहीं सकती । युवा कांग्रेस की नर्मदापुरम इकाई के प्रदेश सचिव एवं प्रवक्ता रोहन जैन , सत्यम तिवारी , आफरीद खान , गुलाम मुस्तफा , फैज खान , कॉलेज अध्यक्ष अभय सैनी , अंकित दुबे , ऋतिक चौहान , वसीम खान , कपिल यादव , ईशान गुप्ता , सार्थक जैन , फहीम खान , आयुष चौहान , मनीष मिश्रा , मानस , क्रियांश , इसरार , नूर मोहम्मद आदि मृतकों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि भी अर्पित की ।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722