पिपरिया / मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के मार्गदर्शन में चयनित आदर्श ग्राम बनवारी विकासखण्ड पिपरिया में डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर प्रकृति एवं जल संवर्धन को समर्पित 30 मार्च से 30 जून 2025 तक चलने वाले जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत जल चौपाल का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम बाबा आंबेडकर का पुण्य स्मरण कर उनकी जन्म जयंती मनाई गई। तदोपरांत ग्रामीणों ने जल संवर्धन एवं जल संरचनाओं का पुनरुद्धार करने के अभियान को वृहद रूप से संचालित करने की शपथ ली। इस अवसर पर ग्रामीणों को विकासखण्ड समन्वयक दयाशंकर उमरे एवं जिला पंचायत सदस्य ब्रजकिशोर पठारिया का मार्गदर्शन ने अपना मार्गदर्शन दिया । नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति बनवारी एवं मंजू महिला शिक्षा एवं कल्याण समिति प्रतिनिधि बृजेश कुमार प्रजापति ने समुदाय को निकट भविष्य में आने वाले संभावित जल संकट, जल की उपलब्धता एवं उनके समाधान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इसके साथ ही सभी ग्रामीणजनों से गांव का पानी गांव में, खेत का पानी खेत में रोकने, जल संरक्षण एवं संवर्धन का आवाहन किया। इस मौके पर मेंटर देवेंद्र पटेल, रोज़गार सहायक बृजेश प्रजापति एवं ग्रामीणजन इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722