नर्मदापुरम / पहलगांव में मासूम हिंदू पर्यटकों की निर्मम हत्या पर जिला अधिवक्ता संघ ने गुरूवार को श्रध्दाजंलि दी है। संघ सचिव मनोज जराठे ने बताया जिला अधिवक्ता संघ सभागार में अधिवक्ता एकत्रित हुए और सभी ने दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी और कार्य से विरत रहे। श्रद्धांजलि सभा में संघ अध्यक्ष दीपक जैन, वरिष्ठ अधिवक्ता एस एस ठाकुर, बसंत चौहान, के के जराठे, आर एस यादव, जी आर सराठे, रामराज सिंह ठाकुर, के के थापक, रमन पालीवाल, बृजेश शर्मा, प्रदीप चौबे, राजीव दुबे, बलवंत सिंह ठाकुर, अजय तिवारी, राजा चौहान, प्रकाश शुक्ला, नितेश गौर, कार्यकारिणी सदस्य मनोज यादव, क्षमा चौहान, राकेश शर्मा, पी डी चौरे, सौरभ तिवारी, सी के कुरापा, अभिषेक दीक्षित, प्रकाश कुशवाहा, दीपक सोन, शासकीय अधिवक्ता शैलेंद्र गौर, अतिरिक्त शास अधिवक्ता मनोज चौरे एवं अजय प्रकाश श्रीवास्तव, एस आर सोनी, अखिलेश मिश्रा, रवि प्रताप दुबे, रामकुमारदुबे, आशीष ठाकुर, भूपेंद्र वर्मा, जितेंद्र गौर, संजेश राजपूत, योगेश पटेल, सुरेंद्र सिंह राजपूत, श्रीप्रकाश दुबे, मनीष शर्मा, राजेश अग्रवाल, रत्नेश दुबे, माधव हरने, केशव सिंह चौहान, किशन मीणा, मुनेंद्र मंडलोई, विजय सराठे, आशीष बिजोरीया, मोहन यादव, योगेंद्र पाल, अनूप तोमर, पुरुषोत्तम व्यास, मनीष सराठे, दिलीप तिवारी, शफीक खान, जफर खान, राशिद खान, ललित अहिरवार, अमित गुबरेले, संजय चतुर्वेदी, संजीव अहिरवार, संजीव बग्गन, अरविंद खंडेलवाल, मनोज चौधरी, सचिन चौहान, विकास यादव, सचिन चौबे, आदित्य तिवारी, विश्वेश्वर तिवारी, विश्वास सोनी, मनु प्रताप परिहार, नमन यादव, धर्मेंद्र दुबे, हेमंत श्रीवास्तव, दिलीप ठाकुर, संदीप दुबे, धर्मेंद्र दुबे, अनुराग दुबे, रितेश विश्वकर्मा, राजेश मालवीय और भी अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722