नर्मदापुरम / पहलगाम में दो दिन पहले पहलगाम में हुए आतंकी हमले में निर्दोष 27 लोगों की मौत के बाद पूरे देश में आक्रोश है। लोग जमकर विरोध जता रहे हैं । इसी क्रम में शहर में भी अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा विरोध जताया । घटना में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर घटना की कड़ी निंदा करते हुए आतंकवादियों का सफाया किए जाने की मांग की। मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई । श्रद्धांजलि सभा में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की जिला अध्यक्ष ज्योति अभय वर्मा, मंजू श्रीवास्तव , प्रीती खरे , सुमन वर्मा, सारिका सक्सेना , शीतल सक्सेना, विधि सक्सेना, ममता सक्सेना सहित अनेक सामाजिक महिला मौजूद थीं । यह मौके पर जिला अध्यक्ष ने मृतकों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्ति गई । उन्होंने कहा कि आतंकवाद मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा है। उन्होंने बताया कि सरकार इससे निपटने की पूरी तैयारी करें। आतंकी घटना की कड़ी निंदा की । उन्होंने घटना को कायरता पूर्ण करार दिया । श्री वर्मा ने कहा कि देश इस तरह की हिंसक घटनाओं से नहीं डरेगा। उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना जताई । इस मौके पर सुमन वर्मा ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए इस कार्य को कायरता पूर्ण बताया । उन्होंने कहा कि इस घटना से हर एक भारतवासी दुखी और व्यथित हैं । वहीं प्रीति खरे ने कहा कि जिन परिवारों ने अपने परिजनों को खोया है पूरा देश उनके साथ है । इस घटना को अंजाम देने वालों को बक्शा नहीं जाना चाहिए।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722