नर्मदापुरम / कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा फुले के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ की गई। इसके पश्चात अतिथियों द्वारा उनके जीवन, संघर्ष और समाज सुधार में दिए गए योगदान पर प्रकाश डाला गया। वक्ताओं ने विशेष रूप से शिक्षा, महिला सशक्तिकरण और जाति प्रथा के विरुद्ध उनके विचारों को याद किया और आज की युवा पीढ़ी को उनके सिद्धांतों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आचार्य सोमेश परसाई ने महात्मा फुले के विचारों को आत्मसात करने का आह्वान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया ने की। इस अवसर पर राष्ट्रीय माली संघ के अध्यक्ष विलासराव पाटिल, पूर्व अपर कलेक्टर जी.पी. माली, वरिष्ठ अधिवक्ता एस.एस. ठाकुर, सैनी समाज सागर के अध्यक्ष रमेश सैनी, एडवोकेट के.सी. वाघेला, वरिष्ठ चिकित्सक अतुल सेठा, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नीतू यादव सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में समिति के सचिव बृजमोहन सैनी, कोषाध्यक्ष राजेश सैनी, गोविंदा सैनी, हरीश सैनी , आलोक सैनी, जेपी सैनी , अनिल सैनी, कपिल सैनी, स्वदेश सैनी, अंकित सैनी, दीपक सैनी, शिवम् सैनी, रमेश सैनी, शैलेश सैनी ,अभिषेक सैनी, तरुण सैनी, महेश सैनी एवं समिति के सभी सदस्य, महिलाएं एवं बच्चे उपस्थित थे। समाज के 10वीं 12वीं छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। जिसमें कक्षा12 वीं में 90% कुमारी आस्था सैनी को स्व. श्री यादराम सैनी की पुण्य स्मृति में सम्मानित किया गया। सभी सामाजिक सदस्य ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। समाज की वरिष्ठ एवं संरक्षक के रूप में कुंवर सिंह सैनी, शंकर लाल सैनी, देवेंद्र कुमार सैनी, लालता प्रसाद सैनी, नीमचंद सैनी, राम मोहन सैनी, महेश कुमार सैनी, सुरेश कुमार सैनी, राम कृष्ण, पप्पू सैनी, राजू सैनी, पूर्व जनपद सदस्य मनीष सैनी, जनपद सदस्य मनमोहन सैनी, बंटी सैनी एवं सामाजिक लोग उपस्थित रहे। समाज के अध्यक्ष अजय सेनी ने बताया कि महात्मा फुले के विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं, जितने उस समय थे। उन्होंने समाज को एकजुट होकर शिक्षा और समानता के मार्ग पर चलने का संदेश दिया, कार्यक्रम का आभार स्वदेश सैनी ने किया।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722