नर्मदापुरम / भारत जैसे विशाल देश में जहां विज्ञान और तकनीक में निरंतर प्रगति हो रही है, वहीं कुपोषण अभी एक गंभीर और जटिल सामाजिक संकट बना हुआ है। यही वजह है कि सरकार ने 2018 में पोषण अभियान की शुरुआत की थी। ताकि महिलाएं बच्चे और पूरे परिवार को उचित पोषण सुनिश्चित किया जा सके। इस मिशन की एक महत्वपूर्ण पहल है, पोषण पखवाड़ा जो हर साल एक व्यापक जन जागरूकता अभियान के रूप में मनाया जाता है । महिला बाल विकास परियोजना नर्मदापुरम शहरी की पर्यवेक्षक श्रीमती श्वेता पटवा मिश्रा ने बताया कि शिशु के जन्म से पहले के नौ माह और उनके जीवन के पहले 2 साल यानी कुल 1000 दिन बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास की नींव रखते हैं पोषण अभियान इन दोनों को जादुई कला मानता है और माता को संतुलित आहार उचित देखभाल और स्तनपान के लिए प्रेरित करता है, पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम अंतर्गत मंगलवार के दिन सेक्टर 1 के वार्ड क्रमांक 6 ,7, 8 एवं 9 की कार्यकर्ता द्वारा सामूहिक रूप से बालागंज स्कूल केंद्र 8.1 में मंगल दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें 7 बच्चे जो 180 दिवस पूर्ण कर चुके हैं, बच्चों को अर्ध ठोस ऊपरी आहार खीर खिलाकर उनका अन्नप्राशन किया गया एवं कटोरी चम्मच भेंट में दी गई। कार्यक्रम में सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती श्वेता पटवा मिश्रा, कार्यकर्ता श्रीमती शहनाज खान, अलका तिवारी, शबनम बानो, ममता मंसूरिया, शहाना बेगम, पूजा साहू, तस्लीम बैग, कौशल कदम, किरण कदम एवं सहायिका आजरा खान वार्ड की सभी गर्भवती महिलाएं एवं हितग्राही सभी उपस्थित रहे।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722