नर्मदापुरम / मध्यप्रदेश शासन, महिला एवं बाल विकास विभाग, मंत्रालय वल्लभ भवन, भोपाल के निर्देशानुसार आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन समय में परिवर्तन किया गया है। नवीन आदेश के अनुसार, अब आंगनबाड़ी केंद्र 30 जून तक प्रातः 08:00 बजे से सायं 03:00 बजे तक संचालित किए जाएंगे। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग नर्मदापुरम ललित डेहरिया ने बताया कि संशोधित समय सारणी के अनुसार प्रात: 08 बजे से आंगनवाड़ी खोलना तथा बच्चों का स्वागत करना, निर्मल समय बच्चों की साफ-सफाई का अवलोकन तथा आवश्यकतानुसार बच्चों की व्यक्तिगत साफ-सफाई गतिविधियां आयोजित की जाएगी। इसी प्रकार प्रात: 8:30 बजे से 9:00 तक सामूहिक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा, प्रात: 9:00 बजे से 9:30 बजे तक बच्चों को नाश्ता दिया जाएगा, प्रात: 9:30 बजे से 10:00 बजे तक बच्चों के द्वारा स्वतंत्र खेल, प्रात: 10:00 बजे से 10:30 बजे तक छोटे समूह की गतिविधियों का आयोजन, प्रात: 10:30 बजे से 11:00 बजे तक भाषा एवं साक्षरता पूर्व कौशल गतिविधियों का आयोजन, प्रात: 11:00 बजे से 11:30 बजे तक रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन, प्रात: 11:30 बजे से 12:00 बजे तक बाहरी खेल गतिविधियों का आयोजन, दोपहर 12:00 बजे से 01:00 बजे तक भोजन एवं बच्चों को उनके गंतव्य (अभिभावको) तक पहुंचाया जाएगा। इसी प्रकार दोपहर 01:00 बजे से 02:30 बजे तक थर्ड मील-रोजाना, पूरक पोषण आहार, पोषण परामर्श-नियत दिवस, मंगल दिवस-नियत दिवस, वृद्धि निगरानी-नियत दिवस, सबला/किशोरी बालिका योजनांतर्गत परामर्श-नियत दिवस, गृह भेंट-नियत दिवस आदि गतिविधियां आयोजित की जाएगी। दोपहर 2:30 बजे से लेकर 3:00 बजे तक का समय रिकॉर्ड संधारण के लिए निर्धारित किया गया है। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देशानुसार उक्त संशोधित समय सारणी आगामी आदेश तक प्रभावी रहेगा। सभी संबंधित अधिकारियों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को इस आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया हैं।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722