नर्मदापुरम / कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना द्वारा नर्मदापुरम नगर क्षेत्र में अवैध अतिक्रमणों को हटाने के लिए अभियान मोड में सघन कार्यवाही किए जाने के लिए निर्देशित किया गया है। तत्संबंध में सिटी मजिस्ट्रेट बृजेंद्र रावत द्वारा अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने के लिए एक विशेष दल का गठन किया गया है। उक्ताशय में श्री रावत द्वारा शुक्रवार को आयोजित बैठक में इस अभियान को प्रभावी ढंग से संचालित किए जाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए। सिटी मजिस्ट्रेट श्री रावत ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी, नगर पालिका परिषद नर्मदापुरम को निर्देशित किया कि शहरी क्षेत्र में विधिवत अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही प्रारंभ की जाए और प्रतिदिन की गई कार्यवाही की जानकारी नियमित रूप से प्रस्तुत की जाए। उन्होंने तहसीलदार नगर नर्मदापुरम को निर्देशित किया कि संबंधित क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के समय वहां के राजस्व निरीक्षक एवं नगर सर्वेक्षक की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए, जिससे मौके पर आवश्यक सहयोग प्राप्त हो सके। साथ ही, नगर निरीक्षक कोतवाली, नगर निरीक्षक देहात, थाना प्रभारी पुलिस यातायात नर्मदापुरम को निर्देशित किया गया है कि मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा मांग किए जाने पर पर्याप्त पुलिस बल उपलब्ध कराएं, ताकि अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही सुचारू रूप से संपन्न की जा सके। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि अतिक्रमण हटाने के लिए गठित दल द्वारा बाजार क्षेत्र में दुकानों के सामने अवैध रूप से रखा गया सामान जिससे यातायात प्रभावित होता है तथा ऐसे चार पहिया एवं दुपहिया वाहन जो की अनियमित तरीके से सड़कों पर पार्क किए जाते हैं उन पर जब्ती की कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाए। बैठक के दौरान तहसीलदार नगर नर्मदापुरम देवशंकर धुर्वे सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722